Chhattisgarh
खेमराम केसरवानी के घर से 50 लाख की अवैध दवाइयां बरामद

सारंगढ़ में नकली दवा के बड़े मामले में औषधि निरीक्षकों की टीम ने सरस्वती मेडिकल स्टोर्स के संचालक खेमराम केसरवानी के घर छापेमारी कर करीब 50 लाख रुपये की दवाइयां जब्त की हैं। कारोबारी ने अपने घर के पिछले हिस्से को अवैध दवा गोदाम बना रखा था, जिसमें पेनकिलर, कफ सिरप और सर्दी-जुकाम की जेनेरिक दवाएं रखी गई थीं। छापेमारी में पता चला कि खरीदी का कोई दस्तावेज नहीं था और दवाओं को सुरक्षित तरीके से नहीं रखा गया था। केसरवानी गोगांव के ट्रांसपोर्ट में पकड़ी गई नकली दवा के मामले में भी संदिग्ध हैं। उनकी जांच के तहत मोबाइल से संबंधित दवा की तस्वीरें भी जब्त की गई हैं। इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है, जो आगे की जांच के लिए इंदौर तक जाएगी।







