आदिवासी युवक के साथ मारपीट और धर्मांतरण का मामला, पुलिस ने FIR दर्ज की

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक आदिवासी युवक पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का मामला सामने आया है। मदरानी गांव के गेंदाल डामोर अपने घर लौट रहे थे, तभी दो ईसाई पास्टर और कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि युवक पर जबरन ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान युवक के साथ मारपीट भी हुई और उस पर पत्थर फेंके गए, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया और सर्व आदिवासी समाज के लोग थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने देर रात दो पास्टर और पांच अन्य लोगों के खिलाफ BNS की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आदिवासी समाज ने प्रशासन से आग्रह किया है कि धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।







