Chhattisgarh

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, रवि साहू के घर से नकदी-गांजा बरामद

Share

रायपुर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर रवि साहू के घर पर क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात छापा मारा। करीब 20 जवानों ने घर को घेरकर कार्रवाई की, लेकिन रवि साहू उस समय घर पर मौजूद होने के बावजूद पीछे के रास्ते से फरार हो गया। पुलिस ने उसके साथी मोहम्मद रफीक को मौके पर पकड़ लिया और उसकी तलाशी के दौरान बैग से सट्टा-पट्टी के कागज और डेढ़ लाख रुपए नकद बरामद किए। इसके अलावा घर से शराब और गांजा भी जब्त किया गया। रवि साहू के खिलाफ अब तक 79 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, चाकूबाजी, तस्करी और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। वह कई बार जिला बदर भी हो चुका है। जेल से छूटने के बाद वह फिर से गांजा-शराब की तस्करी और जुआ-सट्टा का संचालन करने लगा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने रातभर कार्रवाई करते हुए मुकेश गुप्ता उर्फ बनिया के घर पर भी छापा मारा, लेकिन वह फरार रहा। इस दौरान कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button