Chhattisgarh
डोंगरगढ़ राइस मिल हादसा: 75 क्विंटल की चिमनी गिरने से एक मजदूर की जान गई

डोंगरगढ़ के राजनांदगांव जिले के चिचोला चौकी क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर स्थित श्री जय गुरुदेव राइस मिल में शनिवार शाम करीब 4:30 बजे बड़ा हादसा हो गया, जब करीब 75 क्विंटल वजनी चिमनी अचानक गिर पड़ी। हादसे के समय चिमनी के आसपास 25 से 30 मजदूर काम कर रहे थे, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में मोतीपुर निवासी मजदूर मुकेश कुमार कंवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गजानंद और रमेश कुमार कंवर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही चिचोला पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर मर्ग कायम कर जांच शुरू की। हादसे के बाद चिमनी की जर्जर हालत, सुरक्षा मानकों और नियमित निरीक्षण को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।







