रायपुर से नई सुपरफास्ट ट्रेने चलाने चेम्बर ने की मांग

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल द्वारा मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस बैठक में रेलवे प्रशासन और समिति के सदस्यों के बीच यात्री सुविधाओं, नवीन ट्रेन चलने एवं रेल विकास को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सतीश थौरानी जी के मार्गदर्शन में DRUCC सदस्य एवं चेम्बर उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन ने प्रमुखता से अपनी बात रखी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के विभिन्न व्यापारिक संगठनों और चेम्बर की क्षेत्रीय इकाइयों से प्राप्त सुझावों और मांगों को बिंदुवार मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया।
लोकेश जैन ने व्यापारियों और आम जनता की सहूलियत के लिए निम्नलिखित विषयों पर जोर दिया:-
• नई ट्रेनों का परिचालन:- व्यापारिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रूटों पर नई ट्रेनों की शुरुआत और फेरे बढ़ाने की मांग साथ ही नई लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग।
• स्टॉपेज का विस्तार:- रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले प्रमुख स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की सुविधा।
• माल ढुलाई (Freight) में सुगमता:- व्यापारियों के लिए वैगन की उपलब्धता और लोडिंग-अनलोडिंग प्रक्रियाओं को और अधिक सरल बनाने एवं पार्सल बुकिंग काउंटर और गोडाउन बढ़ाने का सुझाव।
• नविन सुपरफास्ट ट्रेनों का सञ्चालन:- रायपुर से अमृतसर,कोल्हापुर,बैंगलोर,उदयपुर,अहमदाबाद,रामेश्वरम एवं न्यू जलपाईगुडी के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेने की मांग की ।
• नवाचार तकनीक को बढ़ावा:- रायपुर एवं दुर्ग जैसे मॉडर्न स्टेशनों में पुर्णतः नवाचार तकनीक से नविन लाइब्रेरियां प्रारंभ की जाए।
• एम्बुलेंस सुविधा:- रायपुर एवं दुर्ग स्टेशन में 24×7 स्थाई रूप से एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
• जनता मील (भोजन):- रायपुर सहित प्रदेश के सभी प्रमुख स्टेशनों में जनता मील (भोजन) सुविधा सुदृढ़ करने हेतु ध्यान आकर्षित किया ।
• ट्रेनों की सभी क्लास में सामान्य रूप से जल्दी लगने वाली टिकट वेटिंग (नो रूम) लग जाती है उसके प्रतिशत में वृद्धि की जाए।
• यातायात सुविधा:- सभी प्रमुख स्टेशनों में यातायात सुविधा सुचारू रूप से संचालित की जाए साथ ही बुजुर्ग, हैंडीकैप एवं जरूरतमंद यात्रियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा चालू की जाए।
• सुरक्षा:- अवांछित व्यक्ति एवं भिखारियों से स्टेशन परिसर को पूर्ण रूप से मुक्त किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
• यात्री सुविधाएं:- विआइपी लोंज, स्टेशनों पर पार्किंग, स्वच्छता और प्रतीक्षालयों को सुव्यवस्थित किया जाए।
• टिकट बुकिंग:- सभी प्रमुख स्टेशनों पर टिकट पेंमेंट हेतु ऑनलाईन/ नगद की अनिवार्यता हो।
चेम्बर द्वारा रखे गए इन सुझावों पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के प्रमुख श्री दयानंद एवं सीनियर डीसीएम श्री अवधेश त्रिवेदी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चेम्बर द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और रेलवे प्रशासन यात्री सुविधाओं के विस्तार एवं व्यापारिक सुगमता के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।
बैठक के पश्चात लोकेश चंद्रकांत जैन ने कहा, “हमारा उद्देश्य रेलवे और व्यापारियों के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करना है। रेल प्रशासन ने हमारी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया है, जिससे आने वाले समय में रायपुर मंडल में रेल सुविधाओं का बेहतर विस्तार देखने को मिलेगा।”
बैठक में उपस्थित रेलवे के प्रमुख विभागीय अधिकारी द्वारा DRUCC सदस्य एवं चेम्बर उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस बैठक में रेलवे के वरिष्ठ विभागीय अधिकारी एवं परामर्शदात्री समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।







