Chhattisgarh

बागेश्वर धाम से ज्वाइन हैण्डस् परिवार को आया बुलावा, 1 मार्च को होगें रवाना

Share

कवर्धा : देश विदेश के लाखों लोगों की आस्था के केन्द्र बागेश्वर धाम में 151 कन्याओं के विवाह एवं 108 कुण्डिय महायज्ञ आयोजन के अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे के लिए कवर्धा से ज्वाइन हैण्डस् परिवार को सेवा का आशीर्वाद मिला है। एक मार्च को 22 सदस्य बागेश्वर धाम के लिए रवाना होगे। विदित हो कि विगत चार वर्षों से बागेश्वर धाम में शिवरात्रि के अवसर पर निर्धन कन्याओं का विवाह महोत्सव आयोजित किया जाता हैं।

पिछले साल 108 कन्याओं को विवाह महोत्सव के माध्यम से परिणय सूत्र में बांधा गया। इस वर्ष 151 कन्याओं का विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया है इस महोत्सव के लाखों लोग साक्षी बनेगें। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कवर्धा प्रवास के समय ज्वाइन हैण्डस् परिवार को आशीर्वाद के साथ बागेश्वर धाम विवाह महोत्सव के अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में सेवा प्रदान करने का निमंत्रण दिया था।

जिसमें ज्वाइन हैण्डस् परिवार के 22 सदस्य एक मार्च को सुबह पॉच बजे अपने निजी वाहनों से बागेश्वर धाम (छतरपुर के गढ़ा) के लिए रवाना होगे।

दिनेश मिश्रा, सुधीन्द्र सिह ,रेखराज मूदड़ा,संदीप अग्रवाल, रत्नेश लुनिया, राजेश यादव शैलेन्द्र उपाध्याय, गौकरण सिंह, बी एस चौहान, हरीश साहू, अविनाश यादव, सियाराम यादव, रघुराज सिंह चंद्रशेखर शर्मा, नयन अग्रवाल, नवनीत गुप्ता, रुपेश केसरवानी, विपीन शर्मा, संजय साहू, रामकुमार गुप्ता,।वहाँ जाकर छत्तीसगढ़ के जनताओं के लिए सुख शांति समृद्धि के लिए बागेश्वर धाम बाबा से प्रार्थना करेगें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button