ChhattisgarhRegion

चंदैय्या मेमोरियल व अन्य चर्चों में क्रिसमस की तैयारी जोरों पर

Share


जगदलपुर। क्रिसमस का त्योहार नजदीक आते ही शहर के चंदैय्या मेमोरियल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च और अन्य चर्चों में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। घरों के साथ-साथ चर्चों को भी सजाया जा रहा है, और इस दौरान प्रार्थना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की जा रही है।
चर्चों में क्रिसमस ट्री, लाइट्स, झालर, स्टार और सजावटी सामान लगाया जा रहा है। साथ ही बच्चों और युवाओं के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम और सांता क्लॉज से जुड़ गतिविधियों की योजना बनाई गई है। गिरजाघरों की तैयारियों को देखकर स्थानीय लोग उत्साहित हैं और परिवार के साथ त्योहार की रौनक का आनंद लेने की तैयारी में है। क्रिसमस का त्योहार नजदीक आते ही जगदलपुर के गोल बाजार मे सजावट सामग्री की धूम मच गई है चौक में लाइन से दुकानें लगी है, जह घर, चर्च और दुकानों को सजाने के लिए झालर, क्रिसमस ट्री, सांता ड्रेस तोरण, क्रिसमस ट्री में सजाने वाल स्टार, फंकी चश्मा, हेयर बैंड और लटकन जैसे आइटम्स सबसे ज्याद बिक रहे हैं। स्थानीय धार्मिक संगठन क कहना है कि इस साल क्रिसमस के सुरक्षित और आनंदमय बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button