ChhattisgarhRegion

भिलाई में 25 से 29 दिसंबर तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की दिव्य श्री हनुमंत कथा, 27 को लगेगा दिव्य दरबार

Share


रायपुर। इस्पात नगरी भिलाई में पहली बार सनातन धर्म के ध्वजवाहक पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 25 से 29 दिसंबर 2025 तक जयंती स्टेडियम के समीप ग्राउंड में 25 से 27 दिसंबर तक दिव्य श्री हनुमंत कथा करने जा रहे है। श्री शास्त्री 24 दिसंबर की दोपहर को राजधानी रायपुर की पवन धरा पर उतरेंगे जहां माना विमानतल में स्वागत के बाद श्री हनुमंत कथा के आयोजक एवं छत्तीसगढ़ खादी ग्राम उद्योग आयोग के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय कथा स्थल जयंती स्टेडियम के लिए रवाना हो जाएंगे जहां दोपहर 2 बजे से शाम को 6 बजे श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराएंगे।
इससे पूर्व श्री हनुमंत कथा के आयोजक एवं छत्तीसगढ़ खादी ग्राम उद्योग आयोग के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, सेवा समर्पण समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केएस चौहान ने राजधानी रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कथा के अंतर्गत 27 दिसंबर को विशेष दिव्य दरबार का आयोजन होगा, जिसमें पंडित शास्त्री जी श्रद्धालुओं की पर्ची निकालकर समस्याओं के समाधान हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। सेवा समर्पण समिति, दुर्ग द्वारा आयोजित इस भव्य कथा के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं और लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण भी हो चुका है। इस भव्य आयोजन के लिए दुर्ग-भिलाई-रायपुर ही नहीं, बल्कि देश एवं पूरे छत्तीसगढ़ से हजारों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेवा समर्पण समिति द्वारा विशाल एवं सुव्यवस्थित व्यवस्थाएँ की जा रही हैं-अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की क्षमता वाला भव्य डोमशेड, सुव्यवस्थित वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि आवागमन बाधित न हो सके । प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं हेतु नि:शुल्क भोजन, पेयजल एवं शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था, सुरक्षा हेतु पूरे स्थल पर बेरीकेटिंग लगाए गए है। कथास्थल के समीप व्यवसाइयों को रियायती दरों पर स्टॉल आवंटित किए जाएंगे, जिसमें खाद्य सामग्री एवं धार्मिक वस्तुएँ उपलब्ध रहेंगी। समिति यह भी सुनिश्चित करेगी कि किसी भी श्रद्धालु से बाजार दर से अधिक राशि न ली जाए। इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक एवं समाजसेवी संस्थाओं का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button