Chhattisgarh

PNB ATM में महिला कर्मचारियों से लूट, बदमाश फरार

Share

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में PNB के एटीएम में लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। अकलतरा थाना क्षेत्र के मिनी माता चौक स्थित PNB ATM में नकदी डालने पहुंचीं दो महिला कर्मचारियों से नकाबपोश बदमाश ने बचे हुए 50 हजार रुपये लूट लिए। जानकारी के अनुसार, दोनों महिला कर्मचारी दोपहर करीब 12 बजे 8 लाख 50 हजार रुपये लेकर एटीएम पहुंची थीं, जिसमें से 7 लाख 50 हजार रुपये मशीन में डालकर लॉक कर दिया गया था। इसी दौरान मुंह में गमछा बांधे अज्ञात आरोपी ने एटीएम बूथ में घुसकर महिलाओं की आंखों में स्प्रे डाला और नकदी लूटकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान के लिए एटीएम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button