Madhya Pradesh
मतदाता सूची में 38 लाख फर्जी नाम, कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने

मध्यप्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में करीब 38 लाख नाम काटे जाने को लेकर सियासत गरम है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वोट चोरी के जरिए बीजेपी की सरकारें बनीं और यह खेल अभी भी जारी है, जबकि बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि 40 लाख से अधिक नाम फर्जी पाए गए हैं और लोकतंत्र की हत्या की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि फर्जी मतदाता कैसे बने और किन-किन राज्यों में ऐसे नाम जुड़वाए गए। वहीं, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोल रही है और मृतकों या बिना प्रमाण वाले लोगों के नाम वोटर लिस्ट में कैसे जुड़े रह सकते हैं। इस विवाद के बीच, निर्वाचन आयोग को स्वतंत्र बताते हुए बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस का आरोप निराधार है।







