Madhya Pradesh
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने सोशल मीडिया विवाद पर बड़ा बयान दिया

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी, जो चार शादियों के आरोपों में घिरे हैं, ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने गलतियां की होंगी, लेकिन बेइमानी नहीं की है। दीपक जोशी ने बताया कि यह विषय साल 2006 से चल रहा है और कुछ मामले न्यायालय में भी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक जीवन में किसी प्रकार की गलती नहीं करनी चाहिए, लेकिन अगर गलती होती है तो उसका प्रायश्चित होना चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल हुई महिलाओं के साथ उनके संबंधों और फोटो को लेकर उन्होंने सोमवार को भोपाल में पूरी सच्चाई उजागर करने का दावा किया है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यदि उन्होंने कोई गलती की है तो भारतीय कानून उन्हें दोषी ठहराएगा, और यदि दोषी नहीं हैं तो उन्हें निर्दोष घोषित किया जाएगा।







