Chhattisgarh

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से CRPF जवान की मौत

Share

बिलासपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में CRPF जवान मनीष कुमार आदिले की मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त उदय पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। कोरबा जिले के हरदीबाजार के जोरहाडबरी निवासी मनीष, श्रीनगर में तैनात थे और छुट्टियों पर घर आए थे। 17 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती पर्व मनाने के बाद दोनों बाइक से बिलासपुर लौट रहे थे, तभी तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान ओवर ब्रिज के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक से गिरने पर मनीष के सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि उदय पाल को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button