Madhya Pradesh

गांधी स्टेडियम में बास्केटबॉल और उत्साह का संगम

Share

शहडोल जिले के गांधी स्टेडियम में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दौरान खेल के साथ-साथ मनोरंजन और उल्लास का भी माहौल देखने को मिला। प्रतियोगिता के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जैतपुर की भाजपा विधायक मनीषा सिंह और ब्यौहारी विधायक शरद जुगलाल कोल समेत अन्य जनप्रतिनिधि मंच छोड़ मैदान में उतरकर ग्रुप डांस करते नजर आए। आमतौर पर गंभीर मुद्रा में दिखने वाले जनप्रतिनिधियों के इस सहज और उत्साहपूर्ण अंदाज़ ने दर्शकों का मन मोह लिया और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पूरे स्टेडियम का माहौल जश्न में बदल गया। जिला पंचायत अध्यक्ष, कांग्रेस से जुड़े नगरपालिका अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इस मस्ती में भाग लिया। इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोग इसे खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल और जनप्रतिनिधियों की सहजता के रूप में देख रहे हैं। इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि खेल और समाज के बीच की दूरी को भी कम किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button