Madhya Pradesh
सड़क धंसने से पलटा डंपर, बुजुर्ग की मौत

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 90 वर्षीय बुजुर्ग गिर्राज शर्मा की मौत हो गई। अरनव कॉलोनी में पानी की पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क धंसने से डंपर का पिछला पहिया फिसल गया और टनों गिट्टी लोड पलटकर सीधे घर के दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग के ऊपर गिर गया। घटना कुछ ही सेकेंड में घटी और बुजुर्ग की सांसें थम गईं। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।







