प्रदेश में महिला आयोग मात्र दिखावे की रह गई है नही रोक पा रही महिलाओं की तस्करी – आप

रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने छत्तीसगढ़ में बढ़ती मानव तस्करी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश में मानव तस्करी धड़ल्ले से हो रही है और खासकर महिला मानव तस्करी। प्रदेश की सरकार इस पर खामोश क्यों है और इन सब पर क्यों रोक नहीं लगा पर रही है यह गंभीर बात है।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने कहा कि सरकार राज्य में कामगारों को उचित मानदेय दिलाने में असमर्थ है और
पूरे छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी के मामले में सरकार नाकाम है। प्रदेश के भोले भाले आदिवासियों को ज्यादा वेतन का लालच देकर यहां के एजेंटो द्वारा अन्य प्रदेश में काम पर भेजा जाता है जहां उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है कई महीनों काम कराकर बंधुआ बना लिया जाता है और उन्हें वेतन तक नहीं दिया जाता।
प्रदेश सचिव अनुषा जोसेफ़ ने कहा कि प्रदेश में महिला आयोग कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है। उन्होंने कहा कि इसका ताज़ा मामला बस्तर का है जहां बस्तर से काम के नाम पर आँध्रप्रदेश ले जाया जाता है और वहां उनका शारीरिक और मानसिक शोषण किया जाता है। इसकी जानकारी जब आम आदमी पार्टी बस्तर को होती है तो किसी तरह से 2 महिला और 1 पुरुष को ठेकेदारों के चंगुल से मुक्त कराया जाता है। इसी तरह हाल ही में किरंदुल और बिलासपुर में भी मामले सामने आये जहां बड़े पैमाने पर मानव तस्करी का खुलासा हुआ था। लेकिन इन घटनाओं के बावजूद आज तक छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी। क्या राज्य महिला आयोग सिर्फ आलीशान एयरकंडीशनर कमरों तक ही सीमित है? आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग से मांग करती है कि इन सभी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही संज्ञान लेवे।







