27 क्विंटल अवैध धान के साथ एक पिकअप जब्त

जगदलपुर। क्षेत्र में अवैध धान परिवहन और कालाबाजारी के खिलाफ कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार एसडीएम बकावण्ड मनीष वर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने तत्परता दिखाते हुए अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 27 क्विंटल धान को शुक्रवार काे जब्त कर लिया है ।
घटनाक्रम के अनुसार एसडीएम मनीष वर्मा को ग्रामीणों के माध्यम से सटीक सूचना मिली थी कि सिंगसारी क्षेत्र से अवैध रूप से धान को खपाने के लिए बस्तर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने बिना समय गंवाए प्रशासनिक टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने बंगला डोंगरी के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखना शुरू किया। इसी दौरान एक पिकअप वाहन क्रमांक ओआर 24 ए 7629 को घेराबंदी कर रोका गया, जिसे सिंगसारी निवासी नित्यानंद चौधरी चला रहे थे । वाहन की तलाशी लेने पर टीम ने पाया कि उसमें बोरियों में भरकर भारी मात्रा में धान ले जाया जा रहा था। जब चालक से धान परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। जांच में कुल 27 क्विंटल धान अवैध पाया गया । प्रशासन ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए धान सहित पिकअप वाहन को जब्त कर लिया और उसे अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए करपावंड थाना में सुरक्षित रखवा दिया है । इस कार्रवाई के बाद एसडीएम बकावण्ड मनीष वर्मा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि शासन के निर्देशों के विपरीत अवैध धान की खरीदी या परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।







