मुठभेड़ में मारे गये 5 लाख के ईनाम नक्सली की हुई शिनाख्त

बीजापुर। जिले के थाना भैरमगढ – इन्द्रावती टाईगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल पहाड़ों में आज हुई मुठभेड़ हुई में एक नक्सली मारा गया है। सुरक्षाबलों द्वारा शव और मौके से बरामद हथियार एवं अन्य सामग्री में 1. 303 रायफल, 1 मैग्जीन 3 राउण्ड, 2. पिस्टल 9 एमएम, 1 मैग्जीन, 9 राउण्ड, 3.स्कैनर सेट 2 नग, 4.रेडियो, मेडिकल किट, कार्डेक्स वायर, पिटठू, पिस्टल पोच, नक्सली पर्चा आदि सामग्री बरामद किया है l मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की शिनाख्त 5 लाख के ईनामी भैरमगढ़ एरिया कमेटी का सक्रिय नक्सली फगनू माड़वी उम्र 35 वर्ष निवासी गोरना थाना, जिला बीजापुर के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान आज शुक्रवार सुबह 6 बजे से डीआरजी बीजापुर और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हाेती रही । अब तक सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से 1 नक्सली का शव,.303 रायफल, 9एमएम पिस्टल सहित विस्फोटक सामग्री एवं नक्सल सामग्री मौके से बरामद हुई है । उन्हाेने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की शिनाख्त 5 लाख के ईनामी भैरमगढ़ एरिया कमेटी का सक्रिय नक्सली फगनू माड़वी उम्र 35 वर्ष निवासी गोरना थाना, जिला बीजापुर के रूप में हुई है।







