व्यापारियों को मानसिक मजबूती का मंत्र देने आ रही ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी रायपुर के व्यापारियों के लिए एक विशेष आध्यात्मिक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अनिश्चितता के दौर में मानसिक मजबूती और सफलता का मार्ग विषय पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी मुख्य वक्ता के रूप में 22 दिसंबर को शाम 6 बजे इंडोर स्टेडियम शामिल होंगी और व्यापारियों के मंत्र देंगी। इसके अलावा शिवानी दीदी 23 दिसंबर को सुबह 7 बजे नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर 20 में स्थित शांति शिखर में सकल्प से सिद्धि विषय पर अपना उद्बोधन देंगी।
संयुक्त पत्रकारवार्ता में उक्त जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राधा किशन सुंदरानी, जसप्रीत सिंह सलूजा एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बताया कि 22 दिसंबर के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महापौर मीनल चौबे के अलावा छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान के पदाधिकारियों सहित नगर के प्रबुद्धजन शामिल होंगे।







