33 जिलों में अब छात्रों व शिक्षकों के अटेंडेंस ऑनलाइन होंगे दर्ज, शिक्षा विभाग ने किया आदेश जारी

रायपुर। शिक्षा विभाग ने सभी 33 जिलों के संयुक्त संचालकों और डीईओ को आदेश जारी कर अब छात्रों व शिक्षकों के अटेंडेंस को ऑनलाइन दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने बताया है कि विद्या समीक्षा केन्द्र मोबाइल एप्लिकेशन को मॉडल के तौर पर पहले सात जिलों में लागू किया गया था, अब उसे बाकी बचे 26 जिलों में भी लागू किया जा रहा है। अवर सचिव आरपी वर्मा ने लिखा है कि राज्य के शेष 26 जिलों में भी विद्या समीक्षा केन्द्र मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज किये जाये। यह आदेश राज्य के समस्त संभागीय संयुक्त संचालक तथा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को संबोधित किया गया है।
आदेश के अनुसार, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने विभाग द्वारा विद्या समीक्षा केन्द्र नामक एक विशेष मोबाइल ऐप तैयार किया गया है, जो वर्तमान में प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप के माध्यम से शिक्षक और विद्यार्थी अपनी दैनिक उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे। जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में यह एप राज्य के कुछ जिलों में पहले से लागू किया जा चुका है, जहां शिक्षक नियमित रूप से अपनी उपस्थिति इस ऐप में दर्ज कर रहे हैं। इन जिलों में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि अब इस व्यवस्था को राज्य के शेष 26 जिलों में भी लागू किया जाए।
आदेश के तहत यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित संभागीय और जिला स्तर के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि सभी शासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं विद्यार्थी अपनी उपस्थिति विद्या समीक्षा केन्द्र ऐप के माध्यम से ही दर्ज करें। इस प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से लागू करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारियों और संभागीय संयुक्त संचालकों को सौंपी गई है।







