Chhattisgarh
साईं मंदिर के पास महिला शिक्षिका जिनेश्वरी कुर्रे की अधजली लाश मिली

गरियाबंद में आज सुबह लगभग 10 बजे साईं मंदिर के झाड़ियों में महिला की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। दो दिन की जांच के बाद मृतका की पहचान माजरकट्टा स्कूल में पदस्थ शिक्षिका जिनेश्वरी कुर्रे के रूप में हुई। घटना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई। एडिशनल एसपी जितेन्द्र चंद्राकर ने बताया कि शव के आसपास आत्महत्या के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं और हर पहलू पर जांच की जा रही है। मृतिका एक दिन पहले परिवार के साथ जयंती समारोह में शामिल हुई थी। परिजनों को शव पीएम के बाद सौंपा जाएगा और पुलिस ने मृतका का मोबाइल भी जप्त कर लिया है।







