National
Farmer Protest : सड़क अवरोध के बीच पंजाब को डीजल, सिलेंडर गैस की कमी
पंजाब में किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन और प्रदर्शन का अब असर नजर आने लगा है. बीते 13 फरवरी से ही किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस वजह से पंजाब में अब डीजल और गैस सिलेंडर का संकट खड़ा हो गया है. किसान आंदोलन के कारण इसकी आपूर्ति प्रभावित हो रही है.
पंजाब में किसान आंदोलन ने अब सरकार के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों की माने तो इस आंदोलन के कारण राज्य में डीजल और गैस सिलेंडर की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित है. गाड़ियों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है. इस वजह से अब राज्य में डीजल और गैस सिलेंडर का संकट खड़ा हो गया है.