होटल कारोबारी दीपक टंडन ने डीएसपी कल्पना वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए

होटल कारोबारी दीपक टंडन ने रायपुर की दंतेवाड़ा स्थित डीएसपी कल्पना वर्मा और उनके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। टंडन का दावा है कि उन्होंने पिछले पांच सालों तक कल्पना वर्मा और उनके परिवार के साथ व्यक्तिगत और व्यवसायिक संबंध बनाए रखे, लेकिन इसके दौरान डीएसपी ने धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग और सरकारी पद के दुरुपयोग के जरिए उन्हें और उनके होटल व्यवसाय को करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया।
शिकायत में टंडन ने यह भी आरोप लगाया कि कल्पना वर्मा ने महादेव सट्टा एप का पैनल चलाने का दबाव बनाया। प्रस्ताव ठुकराने पर दोनों के बीच संबंध बिगड़े। आरोप है कि डीएसपी, उनके पिता और भाई ने VIP रोड स्थित होटल को गैर-कानूनी तरीके से अपने नाम रजिस्टर्ड करा लिया, जबकि दीपक ने बैंक ट्रांजैक्शन के जरिए भुगतान किया था।
टंडन ने यह भी बताया कि डीएसपी ने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी, पत्नी से तलाक का दबाव बनाया और फर्जी मामलों में जेल भेजने की धमकी दी। इससे उनके परिवार को डर और जान का खतरा महसूस हो रहा है। टंडन और उनकी पत्नी बरखा टंडन अब अपनी रकम वापस मांग रहे हैं और इसके लिए उन्होंने मोबाइल चैट और स्क्रीनशॉट्स भी उपलब्ध कराए हैं।







