Chhattisgarh

हाईवे पर अवैध ढाबा हटाया, सड़क सुरक्षा सख्त बनाई गई

Share

बिलासपुर–रायपुर नेशनल हाईवे पर मुंगेली जिले के सरगांव क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से संचालित ढाबा बरमदेव के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। न्यायालय द्वारा तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिए जाने के बावजूद ढाबा संचालक ने इसे नहीं हटाया, जिस पर पथरिया एसडीएम रेखा चंद्रा, तहसीलदार अतुल वैष्णव और राजस्व अमले की उपस्थिति में ढाबा हटाया गया। प्रशासन ने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में भी इस प्रकार के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन, रंबल स्ट्रिप्स, रोड डिमार्केशन और हाई रेज़ोल्यूशन कैमरे सहित अन्य यातायात सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए गए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button