Madhya Pradesh
गैंगस्टर बनने की सनक में नाबालिग की हत्या, आरोपियों पर कार्रवाई

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक नाबालिग आदिवासी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी अन्नू ठाकुर, उसके पिता और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस कॉलेज चौक से गंज थाने तक निकाला। बताया जा रहा है कि अन्नू ठाकुर लंबे समय से बड़ा गैंगस्टर बनने की कोशिश कर रहा था और उसका पिता भी आदतन अपराध में संलिप्त है। पीड़ित विवेक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।







