Madhya Pradesh
अशोकनगर में जैन संत विवाद विपिन पाटनी के खिलाफ FIR दर्ज

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में जैन समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सामाजिक वातावरण बिगाड़ने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शेयर ब्रोकर्स विपिन पाटनी ने फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर जैन संत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जो वायरल होने के बाद समाज में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोगों ने पाटनी के घर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और सिटी कोतवाली थाने में आवेदन दिया। जैन पंचायत के आवेदन के बाद पुलिस ने विपिन पाटनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।







