संगठित वाहन ठगी गिरोह ने भाजपा नेता को किया 7.30 लाख का शिकार

इंदौर में सक्रिय संगठित वाहन धोखाधड़ी गिरोह का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें सिवनी निवासी भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष ऋषभ चौरसिया और सोहिल खान लाखों रुपये की ठगी का शिकार बने। आरोप है कि अविनाश सालवी, तरुण, कुनाल पाटिल और उनके अन्य साथी स्कॉर्पियो एन (2024 मॉडल) बेचने के नाम पर 7.30 लाख रुपये ऑनलाइन, यूपीआई और नकद के जरिए वसूल कर गए। सौदे के कुछ ही घंटों बाद वाहन गायब हो गया और जांच में पता चला कि यह शुरू से ही फर्जी सौदा था।
पीड़ितों के पास सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल सबूत मौजूद हैं, लेकिन एमआईजी थाना और क्राइम ब्रांच ने अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की। एक आरोपी को पकड़ा गया, जिसने कबूल किया कि उसने शहबाज के साथ मिलकर वाहन चोरी की थी, लेकिन उसके बाद भी मुख्य गिरोह के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई और आरोपी छोड़ दिए गए। पीड़ितों का कहना है कि यह गिरोह पहले भी कई लोगों को ठगा चुका है और पुलिस की चुप्पी उनके हौसले बढ़ा रही है।
अब पीड़ितों ने निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई, अन्य पीड़ितों की पहचान और 7.30 लाख रुपये की रकम की वसूली की मांग की है। फरियादी ने क्राइम ब्रांच में आवेदन देने के बावजूद कार्रवाई न होने पर सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया है और चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री से सीधे शिकायत करेंगे। इस मामले ने पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।







