Madhya Pradesh

जल संकट पाइपलाइन गड़बड़ी से 9 वार्डों में पानी 8 दिन से बंद

Share

भोपाल नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अमृत मिशन 2.0 के तहत ऋतुराज संपवेल की पाइपलाइन शिफ्टिंग में गंभीर गड़बड़ी के कारण पटरी पार क्षेत्र के 9 वार्डों में पिछले 8 दिनों से पानी की सप्लाई ठप है। पाइपलाइन में पुराने, क्रेक वाले एमएस पाइप लगाए गए, 90 डिग्री बैंड सही तरीके से सीसी में फिक्स नहीं किए गए, और मोटर चालू होते ही बैंड खिसक गया। बिना टेक्निकल एक्सपर्ट और वैकल्पिक व्यवस्था के यह काम रातभर भी पूरा नहीं हो सका, जिससे वार्ड 1 से 8 और 13 के हजारों लोग पानी की कमी से परेशान हैं।

इस मामले में महापौर प्रहलाद पटेल का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वे जलप्रदाय विभाग के इंजीनियर से नाराज होकर कहते नजर आ रहे हैं: “आपने मेरी सुपारी ले रखी है क्या?”। उन्होंने निगम परिषद को बदनाम करने की साजिश का भी आरोप लगाया। महापौर ने दोषियों पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पानी की सप्लाई कब बहाल होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button