गमी से लौट रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत, टैंकर खेत में घुसा

मध्यप्रदेश के धार जिले के गाजनोद क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कहर का एक और दुखद उदाहरण सामने आया है, जहां सड़क हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक बाइक से ग्राम कोद में आयोजित गमी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी ग्राम गाजनोद के पास मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार डीजल टैंकर (जिसमें डीजल नहीं था) ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद टैंकर बेकाबू होकर खेत में चला गया और उसमें आग लग गई। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और दोनों घायलों को अलग-अलग एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर कानवन टीआई गगन हनवत पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और बदनावर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।







