Madhya Pradesh

स्वास्थ्य लापरवाही का बड़ा मामला सतना में अधिकारियों का निलंबन

Share

मध्य प्रदेश के सतना जिले में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को HIV संक्रमित रक्त चढ़ाने के गंभीर मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी सह पैथोलॉजिस्ट डॉ. देवेंद्र पटेल और दो लैब टेक्नीशियन रामभाई त्रिपाठी व नंदलाल पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि जिला अस्पताल के पूर्व सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई डॉ. योगेश भरसट (सीईओ, आयुष्मान भारत) की अध्यक्षता में गठित सात सदस्यीय राज्य स्तरीय जांच समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसका गठन 16 दिसंबर को किया गया था और जो जल्द ही अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपेगी। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सतना के सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को नियमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने की शिकायत सामने आने के बाद कुछ बच्चे HIV पॉजिटिव पाए गए थे, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने, ब्लड बैंक की प्रक्रियाओं की गहन समीक्षा करने और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button