अनिश्चितता के दौर में व्यापारियों को मानसिक मजबूती का मंत्र देंगी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी रायपुर के व्यापारियों के लिए एक विशेष आध्यात्मिक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ‘अनिश्चितता के दौर में मानसिक मजबूती और सफलता का मार्ग’ विषय पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी मुख्य वक्ता के रूप में 22 दिसंबर 2025, शाम 6 बजे से, स्थान: इंडोर स्टेडियम शामिल होंगी।
इस गरिमामय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स और ब्रह्माकुमारी संस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर उन्हें गरिमामय उपस्थिति के लिए आमंत्रित किया है। प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी, विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी को औपचारिक निमंत्रण सौंपा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संरक्षक एवं पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, लाभचंद बाफना,प्रमुख सलाहकार सरल मोदी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राधा किशन सुंदरानी, जसप्रीत सिंह सलूजा एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से ब्रह्माकुमारी सविता दीदी, रश्मी दीदी एवं महेश डोडवानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।







