80 सुरक्षा प्रहरियों को मिले गर्म जैकेट और टोपियां

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में जय हरितिमा लेडीज़ क्लब द्वारा एक चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन कर विश्वविद्यालय में कार्यरत 80 सुरक्षा कर्मियों को सर्दी से बचाव हेतु गर्म जैकेट एवं टोपी का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ममता चंदेल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती ममता लखेड़ा, सचिव श्रीमती दुर्गा प्रजापति, संयुक्त सचिव डॉ. दिप्तिमयी दाश, कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजू पाली एवं क्रिड़ा प्रभारी डॉ. प्रीति भंडारकर उपस्थित थीं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी मेजर गोवर्धन शर्मा भी उपस्थित थे। क्लब की सदस्यों ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। जय हरितिमा लेडीज़ क्लब द्वारा किए गए इस मानवीय एवं सेवा भाव से परिपूर्ण प्रयास की सभी ने सराहना की। मानवीय संवेदनाओं के साथ यह सेवा कार्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।







