Madhya Pradesh

PWD मंत्री राकेश सिंह के 2 साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड

Share

मध्यप्रदेश में मंत्रियों के दो साल के रिपोर्ट कार्ड जारी होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में पीडब्ल्यूडी (PWD) मंत्री राकेश सिंह ने मीडिया के सामने अपना दो साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में PWD के इंजीनियर्स के लिए नियमित ट्रेनिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी और उन्हें ट्रेनिंग के लिए बाहर जाना पड़ता था। इस कमी को दूर करने के लिए अब लगभग 300 करोड़ रुपए से एक नया ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। वहीं, पर्यावरण अनुमति न मिलने के कारण कितने प्रोजेक्ट अटके, इसका आंकड़ा मंत्री अभी स्पष्ट नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में सड़क निर्माण पर वन विभाग से आपत्ति आती है, इसलिए कोशिश रहती है नुकसान कम से कम हो और भरपाई की जा सके। खराब सड़कों की मरम्मत की जा रही है और भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने की तैयारी की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button