Chhattisgarh
शिवसेना छत्तीसगढ़ का दिल्ली में हिंदू राष्ट्र की मांग पर एक दिवसीय धरना

शिवसेना छत्तीसगढ़ ने 17 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया। इस आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने किया। यह धरना पिछले पाँच साल से लगातार आयोजित किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपकर देश के 90 प्रतिशत हिंदू समाज की मांग के अनुरूप जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित करने की अपील की गई।
धरना स्थल पर धनंजय सिंह परिहार के अलावा प्रदेश महासचिव संजय नाग, मधुकर पांडे, रेशम जांगड़े, सुनील झा, एच एन सिंह पालीवार, राकेश श्रीवास्तव, सुराज साहु, शिवराम केशरवानी, राजेश थावरे, दिनेश तामरकर, ईश्वर निषाद, दिलेश्वर विस्कर्मा, अजय बंजारे, सम्राट सिंह और सनत पटेल सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







