Chhattisgarh

धर्मांतरण विवाद शव दफन को लेकर झूमाझटकी, ग्रामीण और पुलिस घायल

Share

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरण को लेकर बवाल मचा हुआ है। धर्मांतरित व्यक्ति का शव दफनाने को लेकर विवाद बढ़ गया, जिससे आज दो पक्ष आमने-सामने आ गए। झूमाझटकी में कई ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल हुए और गांव में तनाव का माहौल बन गया। मामला ग्राम आमाबेड़ा के पास बड़े तेवड़ा गांव का है। गांव के सरपंच रजमन सलाम के पिता चमराराम सलाम की रविवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सरपंच ने अपने पिता का कफन गांव में ही कर दिया, जिससे ग्रामीणों ने विरोध किया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में सहमति बनाने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक कोई समाधान नहीं निकला। बुधवार को विवाद और गहरा गया, जब ग्रामीण शव को कब्र से बाहर निकालने पर अड़े। इस दौरान झूमाझटकी हुई और कुछ ग्रामीण तथा पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिसके बाद फिलहाल हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button