
मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ अज्ञात हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पवन वालेकर के जनसंपर्क कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस जानलेवा हमले में कार्यालय पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह सनसनीखेज वारदात उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गढ़ माने जाने वाले ठाणे जिले के अंबरनाथ पश्चिम में आधी रात को करीब सवा 12 बजे हुई। आगामी 20 दिसंबर को होने वाले अंबरनाथ नगर परिषद चुनाव में पवन वालेकर भाजपा के प्रत्याशी है। उनके शंकर मंदिर परिसर में स्थित जनसंपर्क कार्यालय को निशाना बनाकर यह हमला किया गया। उस वक्त पवन वालेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय में मौजूद थे। तभी बाइक से आये दो नकाबपोश हमलावरों ने कार्यालय पर 4 से 6 राउंड गोलियां चलाईं और फरार हो गए।
गोलियों की आवाज सुनते ही कार्यालय के सुरक्षा गार्ड बाहर निकले, तभी हमलावरों ने उनकी ओर भी फायर कर दिया। जिससे गार्ड के हाथ की उंगली में गोली लग गई। यह पूरी घटना कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। स्थानीय निकाय चुनाव से पहले हुई इस फायरिंग की घटना ने शहर में दहशत का माहौल बना दिया है।







