ChhattisgarhPoliticsRegion

भाजपा कार्यालय घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों के साथ पुलिस की झूमाझटकी

Share


रायपुर। नेशनल हेराल्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत को सत्य की जीत बताते हुए कांग्रेस ने बुधवार को देश भर में भाजपा के विरोध में प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में राजधानी में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल,नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रजबंधा मैदान स्थित एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय के घेराव की कोशिश की। पूर्व में यह घेराव ठाकरे परिसर के लिए तय की गई थी। इस बीच जगह जगह बैरीकेड्स लगाकर उन्हे रोकने की कोशिश की जा रही थी जहां पुलिस के साथ झूमाझटकी भी होते रही। उधर भाजपा कार्यकर्ता भी अपने कार्यालय के बाहर डटे हुए थे। किसी संभावित तनाव को देखते हुए पुलिस ने भी मोर्चा संभाल रखा था। इस बीच कांग्रेसी नारेबाजी भी करते रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button