ChhattisgarhRegion

जयपुर पैर व कृत्रिम हाथ का अस्थायी वर्कशॉप तैयार – लखनऊ व इंदौर की टीमें पहुंची

Share


रायपुर। मेगा हेल्थ कैम्प 2025 का आयोजन आगामी 18 से 22 दिसम्बर तक आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम आयोजक राजेश मूणत विधायक व पूर्व मंत्री द्वारा नि:स्वार्थ सेवा और मार्गदर्शन हेतु पांच दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में श्री विनय मित्र मण्डल द्वारा अस्थायी वर्कशॉप में जयपुर पैर व कृत्रिम हाथ का नाप लेकर निर्माण किया जावेगा। इस हेतु इंदौर से ओम प्रकाश पांडे , मलय साठे , राज शर्मा , सलमान खान की टीम आ गई है , लखनऊ के मिश्रा व रायपुर के जयपुर पैर के वरिष्ठ कारीगर अब्दुल वहीद कुरैशी अपनी सेवाएं देंगे।
अस्थायी वर्कशॉप में दिव्यांग भाई बहनों के कटे हाथ पैर के नाप अनुसार कृत्रिम हाथ पैर का निर्माण कर नि:शुल्क प्रदान किया जावेगा। अन्य दिव्यांगों का परीक्षण कर ट्रायसिकल, व्हीलचेयर, वैशाखी हेतु चयन किया जावेगा। गूंगे बहरे भाई बहनों की ओडिय़ोमेट्री जांचकर श्रवण यन्त्र के लिए चयन किया जावेगा। विनय मित्र मण्डल कार्यालय सुमान कॉम्प्लेक्स सदर बाजार में दिव्यांग भाई बहनों का पंजीयन आरम्भ है अथवा वे 18 दिसम्बर को सीधे आयुर्वेदिक कॉलेज भी आ सकते हैं। हाथ पैर कटे दिव्यांग महेन्द्र कोचर 9827156004 , खेमराज बैद 9425513415 , महावीर मालू 9424244444 व महावीर तालेड़ा 9827146263 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button