Chhattisgarh
CLAT 2026 रायपुर के छात्रों ने छत्तीसगढ़ में टॉप रैंक हासिल की

रायपुर से आरूष तिवारी और हर्ष कुमार झा ने CLAT 2026 में छत्तीसगढ़ में शीर्ष स्थान हासिल किया। आरूष ने AIR 111 और राज्य रैंक 1 हासिल की, जबकि हर्ष ने AIR 130 और राज्य रैंक 2 प्राप्त की। इस परीक्षा में कुल लगभग 75,000 छात्रों ने भाग लिया था। आरूष ने 119 में से 102.5 अंक और हर्ष ने 101.75 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा अनुष्का शर्मा, शुभांकर बर्मनिया, शुभ अग्रवाल, मुकुंद जैन, सिद्धि अग्रवाल, सृष्टि शुक्ला, ध्वज गुप्ता और आशिता सिंह ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन छात्रों ने सफलता का श्रेय करियर लॉयर रायपुर के शिक्षकों, स्टडी मटेरियल और मॉक टेस्ट को दिया। करियर लॉयर रायपुर की सेंटर हेड प्रियंका सिंह ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।







