Chhattisgarh

सत्यमेव जयते’ विरोध छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायक निलंबित

Share

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कांग्रेस के सभी विधायक ‘सत्यमेव जयते’ की तख्ती लेकर सदन में पहुंचे और नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का विरोध किया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन में तीखी बहस हुई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया, जबकि भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। इसके बाद विपक्ष ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में स्थगन का प्रस्ताव रखा, जिसे सरकार ने स्वीकार नहीं किया। बहस के दौरान कांग्रेस विधायक जोरदार नारेबाजी करते हुए गर्भगृह तक चले गए और “जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करो”, “भारत माता की जय”, “महात्मा गांधी की जय” जैसे नारे लगाए। इस घटना के बाद सदन ने सभी विपक्षी सदस्यों को निलंबित कर दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button