Madhya Pradesh

सिंहस्थ-2028 की तैयारी में बड़ा फैसला, योजना निरस्त

Share

मध्य प्रदेश सरकार ने उज्जैन में सिंहस्थ-2028 की तैयारियों के तहत लागू की गई लैंड पूलिंग योजना को पूरी तरह निरस्त कर दिया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में उज्जैन विकास प्राधिकरण की नगर विकास स्कीम क्रमांक 8, 9, 10 और 11 को रद्द करने के साथ-साथ पूर्व में जारी संशोधन आदेश भी समाप्त कर दिया गया है, जिससे किसानों में बना भ्रम खत्म हो गया है। भारतीय किसान संघ के विरोध और आंदोलन की चेतावनी के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया, जिसे किसान संगठनों ने स्वागतयोग्य बताया है। सरकार का कहना है कि सिंहस्थ आयोजन भव्य रूप से होगा, लेकिन किसानों के हितों से समझौता किए बिना आवश्यक विकास कार्य अन्य विकल्पों के माध्यम से किए जाएंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button