सड़क हादसा सिंगरौली में पिकअप पलटा, 4 की मौत, 4 गंभीर घायल

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत झरखटा पहाड़ के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में पिकअप सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, वहीं एक की हालत गंभीर होने के कारण सिंगरौली ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार, ग्राम बगदेवा और ग्राम पंचायत गेरुई के गरीब मजदूर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में धान की कटाई करने गए थे। काम खत्म होने के बाद वे पिकअप वाहन से अपने गांव लौट रहे थे, तभी रात करीब 12 बजे झरखटा घाट के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराते हुए पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।







