ChhattisgarhUncategorized
GST टीम ने बिलासपुर में हिन्द कोल ग्रुप के ठिकानों पर चलाया बड़ा छापा

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कोल कारोबार से जुड़े मामलों में GST की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में आज GST विभाग ने बिलासपुर में हिन्द कोल ग्रुप के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने ग्रुप की कोलवॉशरी और कार्यालयों में एक साथ दबिश दी और दस्तावेजों की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई हिन्द कोल ग्रुप क्लीन कोल बेनिफिकेशन, रेडिएंट कोल बेनिफिकेशन और हिन्द कोल बेनिफिकेशन यूनिट के नाम से संचालित इकाइयों पर की गई है। बताया जा रहा है कि इस ग्रुप का संचालन राजेश अग्रवाल और संजय अग्रवाल करते हैं। ग्रुप की यूनिट गतौरा, बलौदा और हिंडाडीह में स्थित हैं। फिलहाल GST की टीम दस्तावेजों की जांच में जुटी है।






