Chhattisgarh

शिव महापुराण आयोजन के लिए रूट डायवर्सन और सुरक्षित पार्किंग की तैयारी

Share

दुर्ग के ग्राम नगपुरा में प्रस्तावित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण आयोजन को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष रूट डायवर्सन और पृथक पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की है। 17 दिसंबर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को यातायात की कोई असुविधा न हो, इसके लिए गनियारी-बोरई मार्ग, हरिओम किराना स्टोर, सृष्टि इंजीनियर चौराहा, शनि मंदिर अंजोरा मोड़, चिखली चौक और रावण भाठा चौक से आने-जाने वाले भारी वाहनों के लिए अलग-अलग डायवर्सन प्लान बनाए गए हैं। श्रद्धालु दुर्ग, कोटनी, भिलाई और रायपुर की ओर से आने वाले वाहन बाजार चौक और बिजली सब स्टेशन के पास पार्किंग में खड़ा कर सकेंगे, जबकि बाईपास महमरा, गनियारी और अंजोरा की ओर से आने वाले वाहन नगपुरा पुलिस चौकी के बगल मैदान में पार्क किए जाएंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button