Madhya Pradesh
पटवारी और इंजीनियर एयरगन-चाकू सहित जंगल में पकड़े गए

राजधानी भोपाल के एक पटवारी और इंजीनियर को विदिशा जिले के लटेरी जंगल में एयर गन और चाकू के साथ पकड़े जाने के बाद जेल भेज दिया गया है। मण्डलाधिकारी हेमंत यादव के निर्देशन में रात्रि गश्त के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक चौधरी की टीम ने लटेरी-शमशाबाद रोड के पास दोनों को दबोचा। मोटरसाइकिल में पाए गए चाकू और एयर गन से दोनों ने शिकार करने का इरादा स्वीकार किया। आरोपी गुफरान अहमद, भोपाल का निवासी और पटवारी, तथा मोहम्मद आमिर, प्राइवेट सिविल इंजीनियर, के पास से उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दोनों रात को जंगल में क्यों गए थे।







