ChhattisgarhRegionSports

फरसगांव-जुगानी कैंप की अर्चिता का चयन छग अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ

Share


कोंडागांव।
जिले के फरसगांव ब्लॉक के जुगानी कैंप की अर्चिता मिस्त्री का चयन छत्तीसगढ़ अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने उन्हें आगामी वुमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी प्रतियाेगिता 2025-26 के लिए चुना है। अर्चिता अब हैदराबाद में होने वाले प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियाेगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। अर्चिता रामकृष्ण परमहंस एकेडमी, जुगानी कैंप की छात्रा हैं, उनके पिता संजु मिस्त्री हैं। इस सफलता के पीछे उनके कोच रामकृष्ण गाईन का महत्वपूर्ण योगदान है, जिन्होंने अर्चिता को प्रशिक्षित किया और उनकी प्रतिभा को निखारा। कोच रामकृष्ण गाईन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेने वाली अर्चिता की निगाहें सिर्फ राज्य स्तर पर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने की हैं। उनकी यह यात्रा ग्रामीण प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का बेहतरीन उदाहरण है।
छत्तीसगढ़ टीम का यह महत्वपूर्ण वनडे प्रतियाेगिता हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, एनएफसी ग्राउंड और नेक्स्ट जेन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। अर्चिता मिस्त्री अपनी टीम के साथ 15 दिसंबर को कर्नाटक, 17 दिसंबर को मध्य प्रदेश, 19 दिसंबर को विदर्भऔर 21 दिसंबर को पंजाब के खिलाफ मैच खेलेंगी। इस उपलब्धि पर पूरा जुगानी कैंप गांव और रामकृष्ण परमहंस एकेडमी अर्चिता के चयन पर उत्साहित हैं और उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियाेगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button