ChhattisgarhCrimeRegion

बस से रायपुर जा रहे जगदलपुर के सराफा व्यापारी के साथ 29 लाख की हुई उठाईगिरी

Share


कांकेर। एक सराफा व्यापारी के साथ 29 लाख रुपए की उठाई गिरी हो गई। व्यापारी जगदलपुर से मनीष ट्रैवल्स की बस में बैठकर रायपुर जा रहा था, इसी दौरान बदमाश कैश से भरा थैला उठाकर भाग निकले। यह घटना कांकेर थाना क्षेत्र के माकड़ी इलाके में आज रविवार को अलसुबह घटित हुई, जिससे बस यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगदलपुर निवासी सर्राफा व्यापारी मोतीलाल जैन मनीष ट्रैवल्स की बस में सफर कर रहे थे। इस दौरान नकदी रकम से भरा एक थैला उन्होंने अपनी सीट के पास रखा था। माकड़ी क्षेत्र में बस के अल्प विराम (शॉर्ट ब्रेक) के दौरान व्यापारी बाथरूम गए, उसी दौरान किसी अज्ञात बदमाश ने मौके का फायदा उठाकर नकदी रकम से भरा थैला गायब कर दिया। लौटने पर व्यापारी को नकदी रकम से भरा थैला गायब मिला, जिसमें 29 लाख रुपए नकद बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर कांकेर पुलिस ने बस चालक, कंडक्टर और यात्रियों से पूछ-ताछ कर उठाईगीरी के बदमाश की पतासाजी कर रही है। साथ ही बस के ठहराव स्थलों, यात्रा मार्ग और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि घटना को अंजाम देने में किसी संगठित गिरोह की भूमिका हो सकती है। ठहरे यात्री बस में इतनी बड़ी रकम की उठाईगिरी ने लंबी दूरी की बस यात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता बढ़ा दी है। खासकर सर्राफा व्यापारियों और नकदी लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह घटना एक गंभीर चेतावनी मानी जा रही है।
कांकेर पुलिस के अनुसार मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। फिलहाल किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पुलिस आधिकारिक जानकारी साझा करने से बच रही है। उम्मीद की जा रही है कि जांच पूरी होने के बाद घटना का खुलासा किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button