अमरवाड़ा भूमका घाटी में ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा क्षेत्र में रफ्तार का कहर फिर जानलेवा साबित हुआ। अलसुबह एक ट्रक, जो अमरवाड़ा से पाइप लेकर ग्राम विसापुर जा रहा था, भूमका घाटी में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक विजय सूर्यवंशी (सिहोरा निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेजी के साथ खाई में गिरा और उसका सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, साथ ही पाइप सड़क पर बिखर गए। सूचना मिलने पर एसडीएम, नायब तहसीलदार चंद्रकांत भूरिया और नगर निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे दल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से मलबे से शव और ट्रक को बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भूमका घाटी की सड़क के किनारे उगी झाड़ियों की वजह से सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते, जिससे हादसे अक्सर होते रहते हैं। इससे पहले भी ट्रक और बस की टक्करों की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन झाड़ियों को हटाने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।







