Madhya Pradesh
2 साल पूरे, कुशवाहा ने पूर्व सरकारों के कार्यों को बताया बेकार

मध्यप्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर शाजापुर पहुंचे प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा की पत्रकार वार्ता के दौरान जुबान फिसल गई। उन्होंने अपनी ही पूर्व सरकारों के कार्यों को बेकार बता दिया, जिससे उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पत्रकारों ने 2 साल के कार्यकाल और जिले की कानून व्यवस्था के सवाल पूछे, जिसमें मंत्री ने सिवनी, रायसेन और मल्हारगढ़ की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त कार्रवाई की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के विकास कार्यों को भी गिनाया। कार्यक्रम में कलेक्टर और जिले के अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।







