आरक्षक पर हमला करने वाला आरोपी शहडोल पुलिस ने पकड़ा

शहडोल पुलिस ने आखिरकार उस शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने खाकी को निशाना बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। यह मामला 2 अक्टूबर का है, जब दुर्गा विसर्जन के दौरान थाना धनपुरी में तैनात आरक्षक जयप्रकाश शीराम पंचमुखी मंदिर के सामने ईदगाह के पास ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी संतबीर रजक ने आरक्षक को गालियां दीं और विरोध करने पर हत्या की नीयत से चाकू से हमला कर दिया, जिससे आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस को सूचना मिली कि संतबीर रजक उर्फ छोटू जिला अस्पताल आया है। धनपुरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल में दाखिल कर दिया गया है। जांच में पता चला कि आरोपी थाना कोतवाली का निगरानी बदमाश है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।







