ChhattisgarhRegion

अनंतपुर पुलिस ने कोटवारों की बैठक लेकर सतर्क रहने के दिए निर्देश

Share


कोंड़ागांव। जिले की अनंतपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोटवारों की बैठक आयोजित कर अनजान व्यक्तिं एवं सायबर अपराध से ठगी के तरीकों जानकारी देकर गांवों में मुनादी करने हिदायत दिया गया।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रूपेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी गोपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के कोटवारों का मीटिंग लिया गया मीटिंग में कोटवारों को मुसाफिर रजिस्टर बनाकर गांव में बाहर से आने-जाने वाले फेरी वालों, कबाड़ी सामान खरीदने वाले, कुर्सी बेचने वाले, बाहर से मजदूरी के लिए आने वालों का नाम दर्ज करने एवं सभी कोटवारों को गांवों में होने वाली घटना, विवाद, आदि के बारे में थाना को तत्काल सूचना देने समझाईश दिया गया। अनंतपुर पुलिस का कहना है कि आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, अगर कोई अनजान व्यक्ति आपसे खाते की जानकारी मांगे, तो तुरंत थाना अनंतपुर पुलिस को सूचित करें, सुरक्षा ही बचाव है, अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने, थाना क्षेत्र के सभी कोटवारों को सतर्क रहने एवं गांवों में मुनियादी करने हिदायत दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button